परिवार के साथ अपनी टपरिया में सो रहे पप्पू को काले सांप ने डस लिया, मौत

बैराड़। खबर बैराड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले भदेरा से आ रही है जहां एक बुजुर्गों को सोते वक्त सांप ने काट लिया। जिसे परिजन झाड़-फूंक कराने के लिए ले गए लेकिन तब तक बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी। मामले में बैराड़ थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है

जानकारी के अनुसार पप्पू बाथम निवासी भदेरा बीते रोज मंगलवार को अपने परिवार के साथ टपरिया में सो रहा था तभी अचानक वहां काला सांप आया और पप्पू को डस लिया। जिसके बाद पप्पू चिल्लाया तो परिजनों ने उठकर देखा तो एक सांप ने पप्पू को काट लिया था। जिसके बाद परिजन पप्पू को झाड़-फूंक कराने ले गए लेकिन तब तक पप्पू की मृत्यु हो चुकी थी।

इसकी सूचना परिजनों ने बैराड़ थाना पुलिस को दी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर मर्ग कायम कर मामले की विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *