कार्यालय प्रमुखों का निराकरण शिविर: DDO ने बताईं समस्याएं, अधिकारियों ने किया निराकरण

शिवपुरी। कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी के निर्देश पर जिला कोषालय शिवपुरी में कार्यालय प्रमुखों के लिए दो दिवसीय निराकरण शिविर मंगलवार व बुधवार को आयोजित किया गया। जिसमें संचालित पुलिस, जनपद, शिक्षा, स्वास्थ्य, वन विभाग सहित 104 विभागों में शासकीय सेवकों के वेतन भत्तों के भुगतान व आईएफएमआईएस से जुड़ी कठिनाईयों के निराकरण किए गए।
इस दौरान विभिन्न विभागों के डीडीओ व उनके प्रतिनिधि शिविर में पहुंचे और वेतन व भत्तों के भुगतान सहित सॉफ्टवेयर के संचालन से जुड़ी समस्याएं कोषालय के अधिकारियों को बताईं। अधिकारियों ने स्थानीय स्तर की समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया। जबकि भोपाल स्तर से जुड़ी समस्याओं के निराकरण के लिए पत्र भोपाल भेजा है। शिविर के दौरान वरिष्ठ कोषालय अधिकारी छवि जैन बिरमानी, सहायक कोषालय अधिकारी ऐश्वर्य शर्मा, नरेंद्र रघुवंशी, मोहित कुशवाह सहित कोषालय का अन्य स्टाफ मौजूद रहा।