लग्जरी कार INNOVA से SHIVPURI से सुअर चुराकर GWALIOR ले जाते थे सुअर चोर, कोतवाली POLICE ने दबौच लिए

शिवपुरी। खबर श​हर के कोतवाली थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां कोतवाली पुलिस ने सूअरो की चोरी करने बाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शहर से लगातार हो रही सूअरों की चोरी के चलते बीते रोज पुलिस ने 2 आरोपियों को इनोवा कार में सूअरों को भरकर शिवपुरी से ग्वालियर ले जाते समय पकड़ लिया । बता दे कि यह आरोपी चोर इन सूअरों को ग्वालियर के मीट मा​र्केट में बेच देते थे। कोतवाली पुलिस इन आरोपियोें को गिरफ्तार कर इनसे पूछताछ कर रही है। जिससे इस कारोबार में लिप्त अन्य सदस्यों का भी खुलासा हो सके।

बता दें कि सूअर पालक संतोष कोड़े ने बताया है कि 4 सालों से लगातार मेरे सूअर चोरी हो रहे थे। अब तक 5 हजार सूअरों की चोरी हो चुकी है। मेरे साथ-साथ बल्लू झिंगवाल सहित मुन्ना खरे के भी सूअरों की चोरी हो गई। एकाएक सूअरों के लापता होने से सभी सूअर पालक परेशान थे। मंगलवार की रात मिर्ची बाजार में सूअरों को एक इनोवा कार में भरकर ले जाते हुए कुछ लोग सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे। इसकी शिकायत कोतवाली में मय सीसीटीवी वीडियो के दर्ज कराई थी।

कोतवाली पुलिस ने ग्वालियर शहर के शिंदे की छावनी क्षेत्र के गंगा विहार कॉलोनी से सौरभ कसोरिया पुत्र राजू कसोरिया उम्र 24 साल और राजू मेवाती पुत्र संजय मेवाती 20 साल को मंगलवार की रात गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने चोरी की वारदात में इस्तेमाल करने वाली इनोवा कार को भी जब्त किया है। पकड़े गए दोनों चोरों ने पुलिस को बताया कि वह लंबे समय से सूअरों की चोरी करते आ रहे हैं।

इस चोरी का मास्टर माइंड शिवपुरी शहर के नवाब साहब रोड का रहने वाला सौरभ वाल्मीकि है। सौरभ से हमारी जान पहचान थी। सौरभ ने ही हमें शिवपुरी से सूअर चोरी कर ग्वालियर में बेचने का प्लान बताया था। इसके बाद काफी लंबे समय से हम लोग शिवपुरी शहर से सूअरों की चोरी करते आ रहे हैं। ग्वालियर में ले जाकर चोरों को मीट के लिए बेच देते थे, जो पैसे मिलते थे उन्हें हम आपस में बांट लेते थे। आरोपियों ने बताया कि इनोवा कार में एक बार में 15 से 20 सूअर चोरी करके ग्वालियर ले जाते थे। कोतवाली पुलिस शिवपुरी शहर के रहने वाले चोरी की योजना बनाने वाले मास्टर माइंड सौरव बाल्मीकि तलाश में जुटी हुई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *