सबारी बैठाने को लेकर BUS ऑपरेटरों में विवाद : चलती BUS को रोका, नहीं रूकी तो पत्थर मार दिया, सबारी चोटिल

शिवपुरी। खबर जिले के सतनवाड़ा थाना क्षेत्र नयागांव के पास से आ रही है। जहां दो बस ऑपरेटरों में विवाद हो गया। जिसमें बस ऑपरेटरों ने चलती बस में पत्थर मार दिया। जिससे कांच टूटकर सबारी के सिर में जा लगा। गनीमत रही कि बस की स्पीड कम थी बरना बस असंतुलित होकर बड़ा हादसा भी हो सकता था।

जानकारी के अनुसार जय बांके बिहारी बस क्रमांक यूपी 75 टी 5303 भिंड से चलकर अहमदाबाद जा रही थी। तभी ग्वालियर में बस ऑपरेटर रामवीर तोमर और बस के ड्राइवर महावीर शर्मा में सवारी बैठाने को लेकर विवाद हो गया था। इस हल्के विवाद के बाद महावीर शर्मा बस को लेकर शिवपुरी की और आ रहा था। तभी सतनवाड़ा के पास आरोपी रामवीर तोमर अपने बेटे हिमांशु तोमर,सतेन्द्र कुशवाह और अरुण गुर्जर के साथ अपनी स्विफ्ट कार से आए।

जहां आरोपीयों ने सतनवाड़ा के नया गांव के पास बस को रोकने का प्रयास किया तो ड्राइवर ने बस नहीं रोकी। जिसके चलते आरोपी आगे खडे हो गए और चलती बस में पत्थर मार दिया। जिससे बस का सीसा टूटकर सवारी के यहां लग गया। इस मामले की शिकायत पीड़ित बस चालक ने पुलिस थाना पुलिस सतनवाडा में की। जहां पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। 

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *