तात्याटोपे पार्क मेें ITBP ने रौंपे 150 पौधे,बताएं वृक्षों के महत्व

शिवपुरी। दूरसंचार वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस शिवपुरी द्वारा वृक्षारोपण किया गया। दूरसंचार वाहिनी आईटीबीपीे द्वारा इस वर्ष लगभग 20 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें माह जुलाई के दौरान 3 हजार पौधे लगाए जाने है। इस लक्ष्य को शिवपुरी जिले के विभिन्न संस्थानों के सहयोग से पूरा किया जाएगा। इसी क्रम में आज नगरपालिका शिवपुरी के साथ मिलकर अमर शहीद वीर तात्याटोपे पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें वाहिनी के समस्त पदाधिकारियों द्वारा इस पार्क में लगभग 150 पौधे रोपे गए।
वृक्षारोपण के दौरान कालूराम मीणा, द्वितीय कमान दूरसंचार वाहिनी ने बताया कि साथ ही वाहिनी द्वारा वृक्षों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि वृक्ष हमारी प्राकृतिक छत तथा ऑक्सीजन का प्राथमिक स्त्रोत होता है एवं पर्यावरण को शुद्ध रखने में सहायक है। वृक्ष हमें शीतल छाया, लकडी, फल-फूल, तो प्रदान करते ही है साथ में विभिन्न प्रकार की औशधियॉ भी प्रदान करते है।
इस दौरान वृक्षारोपण कार्यक्रम में कालूराम मीणा, द्वितीय कमान एवं नगरपालिका अध्यक्ष शिवपुरी गायत्री देवी, भूपेंद्र सिंह गुसांई उप सेनानी एवं प्रेमचंद कुमार उप सेनानी तथा दूरसंचार वाहिनी के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।