BIKE चोरों के खिलाफ करैरा POLICE की कार्यवाही, चोरी की 4 बाईकों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

शिवपुरी। आज बाईक चोरी के मामले में करैरा पुलिस को अच्छी सफलता मिली है। आज करैरा पुलिस ने चोरी की बाईकों को चुराने बाले दो आरोपीयों को हिरासत में लिया है। उक्त आरोपीयों के कब्जे से पुलिस ने चार बाईकें भी जप्त की है।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश कुमार सिह मुखबिर से सूचना मिली कि दो आरोपी करैरा क्षेत्र में बाईक चोरी की बारदातों को अंजाम दे रहे है। जिसपर से थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने टीम बनाकर दो आरोपी कृष्णप्रताप जाटव पुत्र जानकी प्रसाद जाटव उम्र 23 बर्ष नि. कारोठा व रोशन पुत्र श्रीराम जाटव उम्र 25 बर्ष नि. कारोठा को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से थाना करैरा क्षेत्र से चोरी गयी मोटरसाईकिल हीरो होंडा सीडी डाउन नं. MP33BA3311 एवं हीरो स्पेलेन्डर मो.सा. MP33MT8521, एक हीरो स्पेलेन्डर सीङी डाउन MP33MB5439 एवं एक हीरो स्पेलेन्डर मो.सा. को बरामद किया गया । आरोपियों से चोरी के संबंध मे पूछताछ की तो बरामद शुदा मो.सा. मे आरोपियों द्वारा तीन मो.सा. थाना करैरा क्षेत्र की चोरी करना कुबूल किया तथा एक मो.सा. अमोला क्षेत्र से चोरी कराना कुबूल किया है ।

आरोपियों से अन्य चोरी की मो.सा. के संबंध मे पूछताछ की जा रही है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी करैरा निरीक्षक सुरेश शर्मा, केपी शर्मा , अनूप, देवेश तोमर, चन्द्रशेखर मीना, सोनू श्रीवास्तव, संजीब श्रीवास्तव की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *