तीन तलाक देकर महिला को घर से निकाल कर लिया दूसरा निकाह,पति बोला दिल्ली रहना चाहती है पत्नि

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां एक 26 साल की महिला को उसके पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। इस मामले में महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसका निकाह कर लिया है। पीडिता 7 माह से अब अपने मायके में रह रही है।
पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए फिजिकल थाना क्षेत्र के इंदिरा कॉलोनी की रहने वाली रेशमा खान ने बताया कि 20 जनवरी 2017 को उसका निकाह ग्वालियर के रहने वाले अन्नू खान पुत्र सलीम खान के साथ मुस्लिम रीति-रिवाजों से हुआ था। माता-पिता ने घर गृहस्थी का सामान सहित जेवरात भी दिए थे। निकाह के कुछ माह बाद से ही मेरा शौहर अन्नू खान मुझे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। इस बीच मुझे एक बेटी भी पैदा हो गई। लेकिन मेरे शौहर को बेटे की इच्छा थी। बेटी के पैदा होने के बाद मुझे शौहर के साथ-साथ ससुराल वाले भी प्रताड़ित करने लगे। दिसंबर 2022 को मेरे शौहर और मेरे ससुरालियों ने दहेज की मांग को लेकर मेरे साथ मारपीट करते हुए मुझे व मेरी बेटी को घर से निकाल दिया।
रेशमा ने बताया कि उसके शौहर ने फरवरी 2023 को बिहार की रहने वाली एक महिला के साथ शादी कर ली है और उसे अपने साथ अपने घर ले आया। आज भी महिला मेरे शौहर के साथ रह रही है उसका एक बेटा भी है। जब इसका विरोध मैंने और मेरे परिवार वालों ने किया तो हमें जान से मारने की धमकी दी जा रही। मैं अपने शौहर और अपने ससुरालियों पर कार्रवाई चाहती हूं। इसकी शिकायत मैंने एसपी ऑफिस सहित महिला थाने में दर्ज कराई है। इस मामले में महिला थाना प्रभारी शिखा तिवारी का कहना है कि महिला ने अपने पति सहित ससुरालियों की शिकायत दर्ज कराई है मामले की जांच की जा रही है।
इधर महिला के पति अन्नू खान का कहना है कि शादी के बाद से ही रेशमा घर में झगड़ा करने लगी थी इसके बाद वह घर छोड़कर चली गई थी और दिल्ली के गुड़गांव में रहने वाली अपनी एक रिश्तेदार के साथ सिगरेट की फैक्ट्री में नौकरी करने लगी थ। इसके बावजूद मैंने उसे कई बार वापस लौट कर घर रहने की बात कही लेकिन वह मुझे भी अपने साथ दिल्ली ले जाना चाहती थी। इसी बात को लेकर वह घर छोड़ कर चली गई। मैं आज भी उसे अपने साथ रखने को तैयार हूं। मेरे घर रहने को तैयार नहीं है। अन्नू खान ने बताया कि मैंने किसी दूसरी महिला से शादी नहीं की है मेरी पत्नी का यह आरोप निराधार हैं।