कर्नाटक में जैन मुनि की हुई हत्या का विरोध: सकल दिगम्बर जैन समाज ने विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी। कर्नाटक में जैन मुनि की निर्मम हत्या के विरोध में सकल दिगम्बर जैन समाज ने मोन जुलूस निकाल कर विरोध जताया है। सकल दिगम्बर जैन समाज खनियांधाना ने गुरुवार को नगर में मोन जुलूस निकाला और एसडीएम को प्रधानमंत्री और गृह मंत्री भारत सरकार के नाम ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिए जाने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार कर्नाटक के बेलगांव जिले में हीरेखोडी स्थित पार्श्वनाथ जैन आश्रम में समाज के संत कामकुमार नंदी जी की 5 जुलाई को आरोपी हसन दलायत एवं नारायण मौला ने निर्मम हत्या कर दी और उनके शरीर के टुकड़े-टुकड़े करके बोरवेल में डाल दिए थे। इस हत्याकांड के विरोध में खनियांधाना के सकल दिगम्बर जैन समाज ने सागवाड़ा में हत्याकांड के विरोध में मौन जुलूस निकाला। मौन जुलूस नगर के विभिन्न रास्तों से होते हुए तहसील कार्यालय पहुंचा, जहां समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया।
तहसील कार्यालय में प्रदर्शन के बाद सकल दिगम्बर जैन समाज के लोगों ने एसडीएम को प्रधानमंत्री और गृह मंत्री भारत सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा। समाज ने जैन संतों के साथ आए दिन हो रही घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की। मामले की गंभीरता की गंभीरता को देखते हुए जांच करवाकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की है। इसके साथ जैन संतो की सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी मांग भी की है।