ज्योतिरादित्य सिंधिया को भगवान कृष्ण की उपाधि देने पर घिरे राठखेडा,यादव समाज में आक्रोश, सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी। आज कलेक्टर कार्यालय में एकजुट होकर आए यादव समाज के पदाधिकारीयों ने राज्यमंत्री सुरेश धाकड राठखेडा के बयान को लेकर उग्र नारेबाजी करते हुए कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन सौंपते हुए समाज के प​दाधिकारीयों ने बताया है कि अभी अभी सुरेश राठखेडा पी. डब्ल्यू. डी. मंत्री म.प्र. शासन भोपाल द्वारा गुना जिला गुना में किसी उद्घाटन के कार्यक्रम में उन्होंने अपने भाषण में कहा कि श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया इंसान नही भगवान श्री कृष्ण हैं की उपाधि दे दी है, जिससे यादव समाज को काफी आहत हुआ हैं व यादव समाज में काफी रोष व्याप्त हैं। इस प्रकार एक मंत्री को भगवान की उपाधि देना कतई गलत हैं।

श्रीकृष्ण भगवान यादव समाज के आराध्य हैं। इस प्रकार राठखेडा द्वारा हमारे आराध्य के प्रति गलत भाषा का उपयोग करने के लिए इनके विरूद्ध कार्यवाही की जायें या मंत्री जी द्वारा बोले गये इस प्रकार के शब्दों के लिए माफी मांगे अन्यथा जिला शिवपुरी व प्रदेश स्तर के यादव समाज के लोग जिला स्तर, म.प्र. स्तर पर जगह जगह पर धरना प्रदर्शन करेगें और जगह-जगह पुतलों का दहन किया जायेगा। जिसमें होने वाले हर्जे खर्च की जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। समाज के लोगों की मांग है कि मंत्री सुरेश धाकड राठखेडा समाज से मांफी मांगे,अगर उन्होंने मांफी नहीं मागी तो उनके पूरे प्रदेश में पुतले दहन किए जाएगें। जिसके जिम्मेदार वह स्वयं होगे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *