BIG NEWS: चोरी की BIKE तलाशने गई पुलिस पार्टी के सामने एकजुट हो गया पूरा गांव, आरोपी को लाने नहीं दिया

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां चोरी की बाईक की तलाशी में एक आरोपी को तलाशने गई पुलिस टीम पर एकदम हमले जैसे हालात निर्मित कर दिए। हांलाकि पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी कहने से बचती नजर आ रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज बैराड पुलिस कमलेश तिवारी की चोरी की बाईक को तलाशने विजयपुर के छपरा गांव में गई थी। इस दल में 5 पुलिसकर्मी शामिल थे। तभी वहां पुलिस ने जैसे ही आरोपी को उठाया तो वहां पुलिसकर्मीयों से सामने पूरा गांव एकजुट होकर आ गया। आरोपी की बेटियां पुलिसकर्मीयों के पैरो से लटक गई। जिसके चलते पुलिस पूरे गांव को एकजुट देखकर आरोपी को छोडकर आ गए।
इनका कहना है
हां हमारी टीम छपरा में एक दविश में गई थी। वहां ग्रामीण एकजुट हो गए थे। जिसके चलते हमारी टीम बापस लौट आई। हमले जैसे कोई बात नहीं है। हमारे सभी पुलिसकर्मी सुरक्षित है।
नवीन यादव,थाना प्रभारी बैराड