परिवारिक विबाद: महिला को हाथों से में टांगकर पहुंचे पीडित परिवार,बोले घेरकर पीटा है

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है जहां परिवारिक झगड़े में घायल हुई महिला को हाथों से लटकाकर एसपी आॅपिस पहुंचे और दोषियों पर कार्यवाही की मांग की। भौंती थाना क्षेत्र के हमीरपुरा गांव में एक परिवार के चचेरे भाइयों के बीच रविवार की रात जमकर लाठी—डंडे चल गये थे। इस विवाद में दोनों पक्ष के लोग घायल हुए है।

जानकारी के अनुसार रविंद्र पुत्र बद्रीप्रसाद लोधी उम्र 23 वर्ष ने बताया कि मेरे परिवार के चचेरे भाई से खेत की मेढ़ को लेकर विवाद चला आ रहा है। रात 10 बजे में अपने खेत पर जा रहा था इसी दौरान प्रकाश लोधी और बल्लू लोधी, रामकिशन लोधी ने मुझे जमीनी विवाद के चलते घेर लिया और जमकर मारपीट कर दी। मैं जैसे तैसे अपनी जान बचाकर भाग कर घर पहुंचा जहां पूरी घटना मैनें घर पर बताई।

जब इसका विरोध मेरी मां गीता, मेरी भाभी नीरज, भतीजी राखी ने किया तो मनीषा लोधी, रेखा लोधी, सावत्री लोधी ,राजकुमारी लोधी ने एक जुट होकर मेरी मां गीता मेरी भाभी नीरज,भतीजी राखी के साथ जमकर मारपीट कर दी। झगडा खत्म होने के बाद रामकिशन लोधी ने मेरी भाभी नीरज के पैरो में और मेरी मां गीता के सिर में कुल्हाडी मार दी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं।

बता दें कि इस झगडे में दूसरे पक्ष से प्रकाश पुत्र मुन्नालाल लोधी उम्र 27 वर्ष ने भी भौंती थाना में शिकायत दर्ज कराई है। इस झगडे में प्रकाश पुत्र मुन्नालाल लोधी, उसके भाई वीरसिह लोधी की पत्नि मनीषा लोधी और भाभी रेखा लोधी भी घायल हुए है। भौंती थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *