मोड़ पर अनियंत्रित ऑटो पलटने से 3 लोग घायल, एक की मौत

बैराड़। खबर बैराड़ थाना क्षेत्र के गिरवानी गांव के पास से है जहां पर एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में 4 लोग घायल हुए थे घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान मानिकपुर गांव के रहने वाले रामस्वरूप यादव उम्र 40 वर्ष ने दम तोड़ दिया। अस्पताल चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया है।
जानकारी के अनुसार महेंद्र यादव निवासी मानिकपुर थाना गोवर्धन ने बताया है कि उसका बड़ा भाई रामस्वरूप यादव गांव के कुछ लोगों के साथ ऑटो में सवार होकर गांव की ओर वापस आ रहा था इसी दौरान गिरमानी गांव के पास पुलिया पर ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया था।
घटना की सूचना मिलने के बाद मैंने अपने भाई रामस्वरूप यादव को शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया था जहां पर उपचार के दौरान रामस्वरूप यादव की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।