क्षेत्र में सक्रिय है भू-माफिया, रात में जंगल उजाड़ते है : बुबाई करने जा रहे किसान को वनकर्मी समझ जमकर पीटा

शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां अगरा गांव में बीती रात एक युवक को वनकर्मी समझ दंबगों ने उसके साथ जमकर मारपीट कर दी। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार अगरा गांव के रहने वाले मुनेश धाकड़ ने बताया कि मैं मंगलवार की रात अपनी बाइक पर सवार होकर खेत में बुबाई करने निकला था। मेरे पीछे ट्रैक्टर को मेरा ड्राइवर ला रहा था, इसी दौरान कुछ लोगों ने मुझे वनकर्मी समझकर रोक लिया और मेरे साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। पीछे से आ रहे मेरे ट्रेक्टर को देख हमलावर मौके से भाग गए। हमला करने वाले लोगों को मैंने पहचान लिया था। इसके बाद ड्राइवर ने मेरे भाई को सूचना दी, तब मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पीड़ित ने बताया कि मेरे गांव के पास वनक्षेत्र में भू माफिया सक्रिय है, जो रात के अंधेरे में वनभूमि से जंगल काटने का काम कर रहे हैं। मारपीट की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने अगरा गांव के देवी सिंह परिहार, जार सिंह परिहार, चुच्छा परिहार, संतोष परिहार के खिलाफ मामला दर्ज किया है।