बडी खबरः RED लाईड एरिया में पुलिस की छापे मार कार्यवाही, SEX RACKET में लिप्त 7 युवतीयों के साथ 4 आरोपी पकडे

शिवपुरी। आज की यह बडी खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां आज पुलिस ने रेडलाईड एरिए में छापे मार कार्यवाही की है। इस कार्यवाही में देह व्यापार करते हुए 7 महिलाए और उसने साथ 4 युवकों को हिरासत में लिया है। यह आरोपी वहां देह व्यापार करते हुए मिले। इस कार्यवाही को अंजाम देने पुलिस भी ग्राहक बनकर वहां पहुंची और इस छापेमार कार्यवाही को अजाम दिया है।
यहां हम बता दे कि पुरानी शिवपुरी में रेड लाईट ऐरिए में वर्षो से देह व्यापार का काला कारोबार जारी है। यहां मुंबई की बार बालाए आकर अब वर्षो से यहां देह व्यापार संचालित कर रही है। इनका मुख्य गांव डाबरपुरा जो कि गोवर्धन थाना क्षेत्र में आता है वहां से संचालित किया जाता है। कार्यवाही को करने से पहले पुलिस को अपने ही दो पुलिसकर्मियों को ग्राहक बनाकर देह व्यापार का चकला चलाने वाली 2 महिलाओं तक पहुंचाया । ग्राहक बनकर घुसे पुलिसकर्मियों ने सौदा तय होने के बाद दोनों महिलाओं को दे दिए। इसके बाद दबिश देने के लिए घात लगाई बैठी पुलिस टीम को सीक्रेट कोड के जरिए सूचना पहुचा दी।
तलाशी के दौरान पुलिस को एक कमरे में बने दो पार्टीशन से दो युवती और दो युवक आपत्तिजनक स्थिति में मिले। इसके बाद पुलिस ने दूसरे कमरे में तलाशी ली तो उस कमरे में भी दो युवक दो युवतियों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिले। इसके बाद पुलिस ने एक और कमरे की तलाशी ली जिसमें एक देह व्यापार में संलिप्त युवती अकेली बैठी मिली। पुलिस ने चकले से आपत्तिजनक सामग्री को भी बरामद किया।
इस दौरान पुलिस ने पकडी गई 7 युवतीयों में से 5 की उम्र 20 साल से कम बताई जा रही है। इसके साथ ही पुलिस ने चार युवक जिनके नाम आयुष पंजाबी उम्र 24 वर्ष निवासी तराना उज्जैन, जितेंद्र रजक उम्र 25 साल निवासी लाड़करन थाना तेंदुआ जिला शिवपुरीए इरफान खान उम्र 18 साल निवासी इंदिरा नगर शिवपुरी, और परमानंद कुशवाह उम्र 42 साल निवासी श्रीराम कॉलोनी को गिरफ्तार किया है।
वीडियों खबर यहां देखें