हादसा : खेत में बोनी कर रहे किसान का ट्रेक्टर बेकाबू होकर नरिया में पलट गया

शिवपुरी । खबर हादसे की है जिलें आज रविवार को 2 सड़क हादसे हो गए हैं। पहला हादसा इंदार थाना क्षेत्र में हुआ जिसमें एक किसान का ट्रैक्टर बेकाबू होकर नरिया में पलट गया। वहीं, दूसरा हादसा देहात थाना क्षेत्र के शिवपुरी झांसी फोरलेन हाईवे की लिंक रोड पर हुआ जिसमें प्याज से भरा हुआ ट्रक बाइक को बचाने में बेकाबू होकर पलट गया।
जानकारी के मुताबिक जिले के इंदार थाना क्षेत्र के रिनाये गांव में खेत में ट्रैक्टर से बोनी कर रहे किसान के काबू से बाहर होकर बेकाबू ट्रैक्टर खेत पर पास बहने वाली नरिया में जाकर पटल गया। जिस वक्त ट्रैक्टर पलटा उस समय ट्रैक्टर को चला रहे किसान के साथ उसके परिवार के चार बच्चे भी बैठे थे। गनीमत रही कि इस घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
घटना रविवार शाम 4:00 बजे की बताई जा रही है। जहां किसान मनोज जाटव पुत्र नबलू जाटव उम्र 28 वर्ष अपने खेत में सोयाबीन की बुवाई ट्रैक्टर के जरिए कर रहा था। मनोज जाटव के साथ उसके परिवार के 4 बच्चे भी ट्रैक्टर पर सवार थे। खेत में चिकनी मिट्टी होने की वजह से ट्रैक्टर असंतुलित होकर खेत के पास बहने वाली नरिया में जा गिरा। गनीमत रही कि ट्रैक्टर के नरिया में पलटने से पहले की किसान ने अपने बच्चों के साथ कूदकर अपनी जान बचा ली।
इधर देहात थाना क्षेत्र के शिवपुरी झांसी फोरलेन हाईवे की लिंक रोड, कोटा भगोरा गांव के पास चार बजे के लगभग शिवपुरी से झांसी की ओर जा रहा एक प्याज से भरा हुआ ट्रक बाइक को बचाने के फेर में अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ ट्रक पलट जाने के बाद सड़क पर प्याज की बोरियां बिखर गई। साथ ही जाम की स्थिति निर्मित हो गई मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम को हटाने का कार्य शुरू कर दिया।