तेज रफ्तार कार बाईक बचाने के फैर में अनियंत्रित होकर पलटी, पिता सहित दो बच्चे घायल

बैराड। जिले के बैराड थाना क्षेत्र के झिरी रोड पर माता के बीलवरा गांव के पास एक तेज रफ्तार कार बाईक को बचाने के फैर में अनियंत्रित होकर पलट गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने कार को सीधा कर फंसे लोगों को बाहर निकाला। बताया गया है कि कार में चार लोग सवार थे। इस हादसे में बाईक सवार पिता सहित दो बच्चे घायल हो गए। इस मामले की सूचना पर एफआरवी में तैनात प्रधान आरक्षण शिरोमणि सिंह मय दल के मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार पंकज धाकड़ निवासी जौराई अपने परिजनों सहित बैराड़ से नरवर माता मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। इधर माता के बीरवरा का रहने वाला पप्पू उर्फ ब्रजमोहन रावत अपने दो बच्चों का इलाज कराने के लिए बैराड़ जा रहा था। इसी दौरान पप्पू की बाइक एकाएक कार के सामने आ गई। जिस वजह से तेज रफ्तार कार का संतुलन ड्राइवर ने खो दिया। कार खेत में जाकर पलट गई और बाइक भी गिर गई। हादसे में सात लोग घायल हो गए जिसमें 2 बच्चे भी शामिल हैं। सभी को शिवपुरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *