उफनती नदी में फंसा ट्रेक्टर : जान जोखिम में डाल कर पार कर रहे थे, नदी में फंस गया ट्रेक्टर

शिवपुरी। खबर जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र से आ रही है जहां पहाड़ा गांव से लापरवाही की तस्वीर सामने आई है। जहां गांव के करीब से बहने वाली गुंजारी नदी में एक ट्रैक्टर के ड्राइवर ने अपनी जान को जोखिम में डालते हुए ट्रैक्टर को उफनती नदी से पार कराने की कोशिश की। इस दौरान ट्रैक्टर लगभग 90 फीसदी डूब गया। ट्रैक्टर के ड्राइवर ने ट्रैक्टर के बोनट पर खड़े होकर अपनी जान बचाई और किनारे पर खड़े ग्रामीणों से मदद मांगी। तब कहीं जाकर ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर चालक की जान बच सकी।

जानकारी के मुताबिक का बछोरा गांव करने रहने वाला सुगर सिंह आदिवासी पुत्र भरोसी आदिवासी गणेशखेड़ा गांव में अपनी रिश्तेदारी में गया हुआ था। शनिवार को वह ट्रैक्टर पर सवार होकर वापस अपने गांव बछोरा लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में पहाड़ा गांव से होकर बहने बाली गुंजारी नदी को पार करने टूटी पुलिया के किनारे से निकला। लेकिन सुगर सिंह गुंजारी नदी की गहराई को भांप नहीं पाया और सुगर सिंह ने ट्रैक्टर को नदी में उतार दिया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *