14 लाख की सरसों से भरे ट्रक को आगरा ले गया ड्राइवर, धौलपुर में बेच कर ट्रक को कबाड़े में कटवा दिया, 7 लाख रूपए के साथ गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस क्षेत्र से आ रही है जहां कोलारस से बीते 5 जून शाम को आगरा की ऑयल मिल के लिए 295 सरसों की बोरी भरकर निकला ट्रक रास्ते में ही लापता हो गया था। व्यापारी ने इसकी शिकायत कोलारस थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने शनिवार को ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर उसके पास से 7 लाख रुपए बरामद किए हैं। घटना को अंजाम देने वाले दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक कोलारस कस्बे के रहने वाले बुलबुल एंटरप्राइजेज के मालिक दिनेश गुप्ता ने कोलारस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। व्यापारी ने बताया था कि 295 बोरियों में 252 क्विंटल सरसों को भरकर ट्रक के जरिए आगरा की एडिवल ऑयल कारपोरेशन के लिए पहुंचाया गया था।
सरसों की बिल्टी राजस्थान के धौलपुर के रहने वाले ट्रक ड्राइवर कलीराम गुर्जर उर्फ देवेंद्र उर्फ कल्याण सिंह गुर्जर के सुपुर्द कर दी गई थी, लेकिन अगले दिन सरसों से भरा ट्रक आगरा नहीं पहुंचा। जब ट्रक ड्राइवर से संपर्क किया तो पहले ड्राइवर ने ट्रक खराब होने का हवाला दिया। इसके बाद ड्राइवर ने अपना मोबाइल बंद कर लिया। शिकायत के बाद पुलिस सरसों और ड्राइवर की तलाश कर रही थी। एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया ने कंट्रोल रुम पर प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया कि शिकायत के बाद पुलिस ने कोलारस से लेकर आगरा तक कई सीसीटीवी फुटेज को खंगाला था। जांच में पाया गया कि सरसों से भरा ट्रक धौलपुर के आसपास लापता हुआ है।
संभवत: सरसों की बोरियों को भी धौलपुर के पास में ही बेचा गया था। मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए पुलिस ने ट्रक ड्राइवर कल्ली गुर्जर के ठिकानों पर दबिश देकर उसे धौलपुर के लालबाग चौराहे से गिरफ्तार किया है। आरोपी ट्रक ड्राइवर कल्ली गुर्जर ने बताया कि उसने धौलपुर के रहने वाले जमुना उर्फ धर्मेंद्र गुर्जर के साथ मिलकर सरसों का सौदा 11 लाख 41 हजार रुपए में किया था। सरसों बेचकर मिले पैसों से 4 लाख 41 हजार रुपए जमुना उर्फ धर्मेंद्र गुर्जर अपने साथ ले गया था। एसपी ने बताया कि आरोपी कल्ली गुर्जर के पास से 7 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं, दूसरे आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है।
कोलारस थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि जिस ट्रक में सरसों भरकर ड्राइवर ले गया था, उस ट्रक का मालिक खुद कल्ली गुर्जर था। सरसों को बेचने के बाद कल्ली गुर्जर ने उक्त ट्रक को कबाड़े में कटवा दिया था। पुलिस उसकी जांच में जुटी हुई है।