शिक्षक सीताराम सेन के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह आयोजित

शिवपुरी। शासकीय प्राथमिक विद्यालय ग्राम. ठेह में पदस्थ रहे शिक्षक सीताराम सेन के सेवानिवृत्त होने पर शुक्रवार को विद्यालय परिवार द्वारा विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सेवानिवृत्त शिक्षक सीताराम सेन को विदाई देते हुए शिक्षकों ने उनके स्वस्थ जीवन की मंगल कामना की।

विदाई समारोह में सम्मानित किए जाने के बाद संबोधन के दौरान शिक्षक श्री सेन भावुक हो गए। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। सभी ने उन्हें पुष्पमाला पहनाकर उनके सेवाकाल की चर्चा की। सेवानिवृत्त हुई शिक्षक सीताराम सेन जी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समस्त शिक्षकए छात्रए छात्राएं उपस्थित रहीं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *