आम जनता को परेशान कर दिलीप मुदगल करा रहे है भंडारे,कलेक्ट्रेट में लगे मुर्दाबाद के नारे

शिवपुरी । खबर जिला कलेक्ट्रेट से आ रही है जहां मनियर में निवासरत लोगों ने एकत्रित होकर कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है। मनियर क्षेत्र में निवासरत लोग पानी की निकासी को लेकर नाले को खुलवाने के लिए कलेक्टर के पास पहुंचे हैं। निवासरत लोगों ने बताया है कि भाजपा नेता दिलीप मुदगल ने यह कहकर नाले को बंद कर दिया है कि बह नाला उसकी जमीन से निकलकर गया है जबकि लोगों ने आरोप लगाया है कि जिस भूमि पर दिलीप मुदगल ने कब्जा जमाए रखा है बह शासकीय भूमि हैं। इस दौरान निवासरत लोग दिलीप मुदगल के मुर्दावाद के नारे लगाते हुए भी नजर आए।
जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 13 मनियर निवासियों ने कलेक्टर को आवेदन देते हुए बताया कि मनियर तालाब से मुदगल कॉलोनी के अन्दर से पानी निकालने के लिए अभी चार-पांच दिन पहले नाले निकासी का सर्वे कराया था। उक्त नाला निकासीकरण के लिए नगर पालिका परिषद व राजस्व द्वारा शिवपुरी के आरआई, पटवारी द्वारा विधिवत रेखांकित किया गया था। काली माता मंदिर के पास पानी निकासी के लिये विगत दो वर्ष पूर्व पूरन पाल के आवास को तोड़ा गया था और वहीं से नाले का निर्माण आगे के लिये होना है ऐसा आदेश किया गया था क्योंकि पूरन पाल की पाठौर व उससे लगा हुआ सर्वे न 748 शासकीय है और शासकीय भूमि में से नाला बनाकर पानी निकालने में किसी प्रकार की किसी को भी कोई आपत्ति नहीं है।
बताया कि भाजपा दिलीप मुदगल द्वारा 30 जून को उस पानी की निकासी काली माता मंदिर वार्ड क्रमांक 13 के आस-पास व पास के मकानों में पानी भर गया है जिस पर दिलीप मुदगल का कहना है यह उसकी निजी भूमि है इसलिए उसको बंद कर दिया गया है। जबकि शासकीय अभिलेख में यह भूमि शासकीय पटार है। जिस पर दिलीप मुदगल द्वारा अवैध कब्जा किया गया है व इसमें शासकीय भूमि पर अनेको मकान बनाकर करोड़ों रूपये में बच दिये गये है।
इस दौरान आवेदन कर्ता कॉलोनी वासियों द्वारा दिलीप मुदगल मुर्दाबाद , और दिलीप मुदगल की तानाशाही नहीं चलेगी के नारे लगाए गए। निवासी नवल तिवारी ने बताया कि एक ओर तो भाजपा के यह नेता भंडारे करा रहे हैं बहीं दूसरी ओर यह हमें परेशान कर रहे हैं। इस दौरान यह सभी शिकायत कर्ता बरसात में भीगते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है ।