सावधानी हटी तो दुर्घटना घटीः पानी भरने के लिए मोटर के तार लगा रही थी महिला,करंट के तार से चिपक गई

शिवपुरी। खबर जिले के फिजीकल थाना क्षेत्र से आ रही हैै। जहां एक महिला को उस समय करंट लग गया जब बह पानी बरने के लिए मोटर के तार लगानें गई थी। घटना फिजिकल थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नट का नीम के पास की है जहां रहने वाली महिला को करंट लगने के बाद जिला अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के बाद महिला को आराम है।
जानकारी के अनुसार शगुन चंदोरीया पति राहुल चंदोरियां उम्र 35 साल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसके परिजनों द्वारा बताया कि महिला घर पर नल से पानी भर रही थी तभी मोटर का तार लगाते समय महिला को कई बार जोर का झटका लगा। जिससे वह तार से चिपक गई जिसके बाद परिजनों द्वा
रा जैसे.जैसे महिला को तार से अलग किया।
जिसके बाद परिजन महिला को शिवपुरी के जिला अस्पताल में लेकर आए। जहां महिला का ड्यूटी डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार कर आईसीयू वॉर्ड में भर्ती कर लिया है जहां फिलहाल महिला की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
