बाल अधिकारों के उल्लंघन से सम्बंधित प्रकरणों के निराकरण हेतु शिविर आयोजित

शिवपुरी। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की खण्डपीठ के द्वारा बाल अधिकारों के उल्लंघन से सम्बंधित प्रकरणों के निवारण हेतु आईटीआई केम्पस कोलारस में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 641 प्रकरणों का निराकरण कर आमजन को लाभ दिया गया।
शिविर में मप्र बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्यगण डॉ. निवेदिता शर्मा एवं औंकार सिंह ने उपस्थित स्थानीय नागरिकों की समस्याओं को सुनते हुए उनका निराकरण किया।
इस मौके पर आर्थिक सहायता या स्पॉन्शरशिप के 122 प्रकरणए आधार कार्ड एवं समग्र आईडी के 103 प्रकरण, जन्म, मृत्यु, जाति प्रमाण पत्र के 124 प्रकरण, स्वास्थ्य जांच एवं आयुष्मान कार्ड के 95 प्रकरण, दिव्यांग मेडिकल बोर्ड के 49 प्रकरण, शिक्षा विभाग के छात्रवृति एवं हॉस्टल प्रवेश के 68 प्रकरण, जनजातीय कार्य विभाग के छात्रवृति, हॉस्टल प्रवेश के 33 प्रकरण, अन्य 47 प्रकरणों का निराकरण कर आमजन को लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
