The Burning Car: करवला के पास अचानक धूं धूं कर जल गई चलती कार, 2 लोगों ने कार से कूदकर बचाई जान

शिवपुरी। खबर शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र के करबला के पास से आ रही है। जहां आज शाम एक कार अचानक धूं धूं कर जल गई। कार चालक और कार में सवार एक अन्य युवक ने कार से कूद कर अपनी जान बचाई. कार में लगी आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते कुछ ही देर में कार आग का गोला बनी नजर आने लगी।

इस दौरान सड़क से गुजर रहे वाहन चालकों ने कार में आग लगने की सूचना तुरंत फायर बिग्रेड को दी लेकिन एक घंटा गुजर जाने के बाद भी फायर बिग्रेड मौके पर नहीं पहुंची। जिसके चलते कारण कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई। बाद में मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने पानी डालकर आग को बुझाया।

जानकारी के अनुसार शिवपुरी निवासी मुकुल श्रीवास पिता धनीराम श्रीवास ने किसी से इंडिगो कार खरीदी थी। जिसे टेस्ट ड्राइव पर लेकर करबला रोड पर जा रहे थे। तभी अचानक कार में स्पार्किंग होने से आग लग गयी.गनीमत यह रही कि कार चालक मुकुल श्रीवास व एक अन्य युवक ने चलती कार से कूदकर अपनी जान बचा ली। इस मामले की सूचना पुलिस को दी जहां पुलिस ने आगजनी का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *