पत्थरों से भरा ट्रक पलटा, चालक हुआ घायल, बड़ा हादसा होने से टला

शिवपुरी । खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र से आ रही है जहां गदर आई पुल के पास चार बड़े-बड़े पत्थरों से भरा हुआ ट्रक पलट गया। बताया गया है कि ट्रक का टायर फट गया जिससे अनियंत्रित होकर पलट गया । इस घटना में ट्रक का ड्राइवर घायल हुआ है क्लीनर को मामूली चोट आई है। घायल ड्राइवर को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

देहात थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार ट्रक ड्राइवर खलक सिंह जाटव निवासी सुनाज बीरा थाना कोलारस ने बताया कि वह शनिवार की शाम ट्रक में बड़े-बड़े मूर्ति बनाने वाले पत्थरों को भरकर झांसी की ओर ले जा रहा था इसी दौरान घसाराई पुल के पास ट्रक का टायर फट गया जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया था।

जब यह ट्रक पलटा उस समय कोई अन्य वाहन सड़क पर नहीं दौड़ रहा था नहीं तो पत्थर और ट्रक की चपेट में आने से बड़ा हादसा भी हो सकता था। फिलहाल बड़ा हादसा होने से टल गया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *