मेडिकल कॉलेज परिसर में पहुंच गया MISTER मगरमच्छ : कड़ी मशक्कत के बाद हुआ रेस्क्यू

शिवपुरी। खबर शहर के मेडिकल कॉलेज क्षेत्र से आ रही है जहां बीति रात एक मगरमच्छ घूमता हुआ देखा गया। मगरमच्छ को देख लोग भयभीत हो गए। मगरमच्छ की सूचना नेशनल पार्क की रेस्क्यू टीम को दी गई। कई घंटों की मशक्कत के बाद मगरमच्छ का रेस्क्यू नेशनल पार्क की टीम द्वारा किया गया।

जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज के पिछले हिस्से में बीती रात एक मगरमच्छ को टहलते हुए देखा गया था। इसकी सूचना तत्काल नेशनल पार्क की रेस्क्यू टीम को दी गई थी। रेस्क्यू टीम के सदस्य दाताराम और नरेंद्र मेडिकल कॉलेज पहुच गए थे। जहां डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ का रेस्क्यू किया गया।

इस दौरान मगरमच्छ का रेस्क्यू देखने लोग खड़े रहे।विदित हो कि शुक्रवार की रात भी एक मगरमच्छ डिजिटल पार्क में घूमते हुए देखा गया था। इसके बाद मगरमच्छ बारिश के भरे पानी में जा समाया था। शनिवार की रात फिर एक बार मगरमच्छ मेडिकल परिसर में दिखाई दिया। जिसका सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *