सिंधिया समर्थक नेता राकेश गुप्ता ने छोड़ी भाजपा, अध्यक्ष को दिया इस्तीफा, 26 जून को कांग्रेस में होंगे शामिल

शिवपुरी। शिवपुरी में भाजपा को एक के बाद एक झटका लगता जा रहा है। और भाजपा नेता एक एक कर कांग्रेस में शामिल होते जा रहें है। इसी क्रम में आज भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने अपने अध्यक्ष को एक पत्र के जरिए इस्तीफा सौंप दिया। बताया गया है कि 26 जून को यह भी कांग्रेस में शामिल होने जा रहे है।

जिलाध्यक्ष को सौंपे गए इस इस्तीफा पत्र में राकेश गुप्ता ने लिखा है कि मैं भारतीय जनता पार्टी में निष्ठावान कार्यकर्ताओं की उपेक्षा और सम्मान न मिलने से भाजपा के कल्चर को नहीं समझ पा रहा हूं। इसी वजह से मैं भाजपा की सदस्यता और जिला उपाध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा दे रहा हूं। मुझे भाजपा के सभी दायित्वों से मुक्त किया जाए।

इस पत्र में एक खास बात और है कि इस पत्र की एक प्रति सिंधिया समर्थक रह चुके राकेश गुप्ता ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम भी भेजी है। विदित हो कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कई बड़े कांग्रेसी नेता जो सिंधिया समर्थक थे, वह सिंधिया के साथ कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे लेकिन अब चुनाव आते ही कुछ नेता सम्मान न मिलने का हवाला देते हुए भाजपा पार्टी को छोड़कर फिर से कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं। कुछ रोज पूर्व कोलारस के बैजनाथ सिंह यादव ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता को छोड़कर भोपाल में जाकर कमलनाथ के सामने कांग्रेस की सदस्यता ली थी। बैजनाथ की कांग्रेस में शामिल होने के बाद कोलारस विधानसभा में कांग्रेस अब और भी मजबूत हो गई है। भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने भी भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस का हाथ थामने का मन बना लिया है।

बताया गया है कि राकेश गुप्ता 26 जून को अपने समर्थकों के साथ भोपाल पहुंचेंगे। जहां वह कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे। विदित हो कि शिवपुरी विधानसभा में व्यापारियों का भी एक बड़ा वोट बैंक है जो अधिकतर एक ही दिशा में डायवर्ट होता है। राकेश गुप्ता भी कुशल व्यापारी और समाजसेवी है। इनके साथ व्यापारियों से अच्छा मेलजोल है। ऐसे में राकेश गुप्ता के कांग्रेस में शामिल होने के बाद शिवपुरी विधानसभा में भी कांग्रेस को मजबूती मिलेगी। विधानसभा में भाजपा को झटका और कांग्रेस को मजबूती मिलती जा रही है।

राजे के खिलाफ ताल ठोंकने की तैयारी

लिंक पर टच कर पूरा पढ़ें

26 जून को कांग्रेस मेंं शामिल होने शिवपुरी से भोपाल जाएगें राकेश गुप्ता , राजे के खिलाफ ताल ठोंकने की तैयारी
Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *