किन्नर के भेष में आए 4 बदमाशः महिला के उपर हल्दी और चाबल फैंके और जेबर छीनकर ले जाने लगे,ग्रामीणों ने पकड लिए

शिवपुरीे। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के मारौरा अहीर से आ रही हैं। जहां चार बदमाश भेष बदलकर एक महिला के घर मेें घुस गए। और महिला को हिपनोटाइज कर महिला के जेवरात लेकर भाग गए। जब महिला सम्मोहल से बाहर आई और होस आया तो देखा कि उसके जेवरात गायब थे जिस पर से महिला घबराकर चिल्लाने लगी। जिसके शोर को सुन ग्रामीणों ने बदमाशों का पीछा किया और उनको पकड़ लिया। सूचना पर से पोहरी थाना पुलिस मौके पर पहूुंची और आरोपयिों को पकड़कर उनकी गैंग की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार आज दोपहर मारोरा अहीर की रहने वाली रेखा जाटव अपने घर पर अकेली थी। इसी दौरान चार बदमाश बाइक पर सवार होकर घर में घुस गए। बकौल रेखा जाटव .चार लोगों में से दो लोग महिला की भेषभूसा में घर घुसे थे। में उन चारों को नहीं जानती थी फिर भी में चुप रही। उनमे से एक ने मुझे पानी का गिलास हल्दी चावल मंगाए और जिन्हें गिलास में घोलकर मेरे ऊपर छिड़क दिया। एक ने मुझसे कहा कि कितने बच्चे है मैनें एक बच्चा बता दिया फिर मुझसे एक बदमाश ने कहा कि तुम्हारी झोली भर देते है इसके बाद उसने फिर मेरे ऊपर हल्दी.चावल वाला पानी छिड़क दिया। इसके बाद बदमाशों ने मेरे कान के बालाए मंगलसूत्र आदि उतरवा लिएg मैनें भी अपने जेबर उतार के दे दिए। इसके बाद में नाक की बाली उतार रही थी तो नाक की बाली मुझे चुभ गई जिससे मुझे होश आ गया। होश आते ही में चींख उठीए मेरी चींख सुन चारों बदमाश भाग खड़े हुए। मैने घर से बहार निकलकर शोर मचाया जिसे सुन पडोसी बदमाशों के पीछे दौड़ पड़े।
जानकारी के मुताबिक़ ग्रामीणों ने भागते हुए दो आरोपियों को पकड़ लिया जिन्हे गांव के एक पेड़ से बाँध दिया और उनकी पिटाई लगा दी। ग्रामीणों द्वारा इसकी सुचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़कर पहले पोहरी थाने लेकर आई। जहां दोनों से पूछताछ में पुलिस जुटी हुई है। बताया गया है कि एक आरोपी को साथ लेकर पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पकडे गए दो आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। बताया गया है कि पकडे गए आरोपियों के ताल्लुकात शाजापुर के गैंग से जुड़े हुए है जो इसी प्रकार से वारदात को अंजाम देते है। पोहरी थाना पुलिस पकडे गए आरोपियों की मदद से गैंग के सदस्यों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।