शादी मेें डांस करते से अपनी 16 साल की GF को बुलाकर ले गया BF, पहले BF ने RAPE किया और फिर पुलिस का भय दिखाकर दो लोगों ने GANG-RAPE किया

शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के बदरवास कस्बे से आ रही है। जहां एक 16 साल की युवती ने तीन लोगों पर गैंगरेप की एफआईआर दर्ज कराई है। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस थाना बदरवास में की। जहां पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ गैंगरेप की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनसुार 16 वर्षीय किशोरी ने पुलिस थाना बदरवास में शिकायत करते हुए बताया है कि बीते 21 जून को वह रात अपनी बहन के साथ रिजौदी रोड पानी की टंकी के पास एक शादी में शामिल होने गई थी। शादी मे खाना खाने के बाद हम लोग डांस करने लगे थे तभी उसके बीएफ रितिक पुत्र चुखरा उर्फ राजकुमार यादव ने उसे फोन करते हुए कहा कि आज कल तू मुझसे बात भी नही करती है और शादी मे घूम रही है मुझे तुझसे बात करनी है बायपास पर आ जा तो मैं उससे बात करने बायपास पर चली गई थी ।
तभी आरोपी बीएफ रितिक पीडिता को अपनी मोटरसाईकिल पर बैठाकर बांसखेडा वाले रास्ते पर ले गया। रास्ते मे मोटरसाईकिल रोक दी और मुझे रोड के पास खेत मे ले जाकर पीडिता के साथ रेप किया। उसके बाद आरोपी उसे बापस लाने लगा तो रास्ते में उसकी बाईक का पेट्रोल खत्म हो गया। और वहां उन्हें बांस खेडा वाले रास्ते पर दो आदमी देवेन्द्र यादव निवासी श्रीराम कालोनी बदरवास, नरेन्द्र यादव उर्फ टुण्डा निवासी ग्राम सड के मोटर आईकिल से आ गये फिर हम दोनो से बोलने लगे इतनी रात मे कैसे घूम रहे हो।
जिसपर उसके बीएफ रितिक उनसे बोला की हमारी गाडी मे पेट्रोल खत्म हो गया है मेरा भाई पेट्रोल लेकर आ रहा है तो नरेन्द्र और देवेन्द्र ने रितिक की मोटर साईकिल की चाबी छुडका ली ओर कहने लगे की तुम्हे खतोरा थाने लेकर चल रहे है पुलिस में पकडवा देंगे फिर वह दोनो मुझे ओर रितिक को जबरदस्ती सड वाले रास्ते पर ले गये ओर अंधेरे मे रास्ते में मोटर साईकिल रोक दी ओर हमे नीचे उतार दिया ओर रितिक के हाथ पेर बांध दिये फिर मुझे लेकर खाईखेडा रोड तरफ खेत में ले जाकर पहले नरेन्द्र यादव ने उसके साथ रेप किया और उसके बाद देवेन्द्र ने रेप किया।
इस घटना के बाद आरोपी पीडिता को छोडकर भाग गए और वह पैदल पैदल अपने घर तरफ आने लगी। तभी उसके घर बाले उसे खोजते हुए मिल गए। जब पीडिता मिली तो पीडिता ने पूरी घटना अपने परिजनों को बताई। परिजन किशोरी को लेकर थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर आरोपीयों के खिलाफ रेप और पोस्को एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।