आज शिवपुरी आ रहे है ज्योतिरादित्य सिंधिया,गोपालजी गार्डन में शादी में करेंगे शिरकत

शिवपुरी। आज भारत सरकार के केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह एक विवाह समारोह में शामिल होंगे और उसके बाद वह वापस दिल्ली की ओर रवाना होंगे।

जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज कोलारस कस्बे के गोपाल जी गार्डन में आयोजित शादी समारोह में शामिल होंगे यह शादी समारोह कोलारस विधानसभा के खरेह गांव के रहने वाले सिंधिया समर्थक एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेंद्र रघुवंशी के बेटे अंकित रघुवंशी की है इस शादी में शामिल होने केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज रात 8ः 15 बजे पहुंचेंगे। इसके बाद सिंधिया मुंगावली में आयोजित पीएचई राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव के बेटी की शादी समारोह में शामिल होंगे तदोपरांत बीना रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर वह दिल्ली के लिए रेल से रवाना होंगे।

तय कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज दोपहर 2ः 25 पर दिल्ली एयरपोर्ट से भोपाल एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे जहां से वह कार के जरिए कोलारस के लिए प्रस्थान करेंगे कोलारस में शादी समारोह में सम्मिलित होने के बाद केंद्रीय उड्डयन मंत्री देहरदा चौराहा, खतौरा, ईसागढ़, ढाकोनी होते हुए मुंगावली पहुंचेंगे जहां वह शादी समारोह में शामिल होंगे इसके बाद केंद्रीय उड्डयन मंत्री बीना रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे जहां रात 12रू45 बजे हजरत निजामुद्दीन ट्रेन के जरिए दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *