बुझ गया घर का इकलौता चिराग: दोस्त का मोबाईल मांगकर शादी में शामिल होने गया था ,अज्ञात वाहन ने रौंद दिया

कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के पडौरा हाइवे से आ रही है। जहां एक शादी में शामिल होने गया घर का इकलौता चिराग एक एक्सीडेंट में बुझ गया। बताया गया हे कि युवक अपने घर से शादी में शामिल होने गया था और शादी में लौटते समय किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले की सूचना पुलिस ने परिजनों को दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार नीरज चंदेल मंगलवार की रात अपने घर से बस में सवार होकर बेहटा गांव में आयोजित अपने एक रिश्तेदार की शादी में सम्मिलित होने निकला था। पडोरा चौराहे पर वह बस से उतरा था और बेहटा गांव की ओर पैदल जा रहा था इसी दौरान झांसी की ओर से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने नीरज को रौंद दिया था इससे नीरज की मौके पर ही मौत हो गई थी। राहगीरों की सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया था।
बताया गया है कि प्रताप चंदेल के एक बेटा और एक बेटी थी। लेकिन नीरज की मौत के बाद प्रताप के घर का इकलौता चिराग बुझ चुका है। नीरज की मौत के बाद परिजनों में शोक का माहौल है। बताया गया है कि नीरज ने शादी में जाने के लिए पहले से तैयारी की थी। नीरज के पास एंड्राइड मोबाइल नहीं था इसी के चलते अपने एक दोस्त विपिन बैरागी का एंड्राइड मोबाइल मांग कर अपने साथ लेकर गया था। परंतु उसे क्या पता था कि वह अब कभी लौटकर नहीं आएगा। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
