गरीबों के हक का 6 लाख 66 हजार रूपए का राशन डकार गए PDS माफिया,FIR दर्ज

शिवपुरी। बीते रोज खनियांधाना पुलिस ने गरीबों के हक का राशन डकार गए पीडीएस माफियाओं के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज किया है। उक्त मामले की शिकायत कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जयदीप सिंह ने थाने में दर्ज कराई है।

पुलिस थाने में लिखित शिकायत करते हुए कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जयदीप सिंह ने बताया कि उचित मूल्य की दुकान ममरोनी के पूर्व प्रबंधक/ विक्रेता एवं सहायक विक्रेता पर पीओएस मशीन में 83. 47 क्विंटल गेहूं, तथा 135.53 क्विंटल चावल तथा 0. 13क्विंटल शक्कर, 0.72 क्विंटल नमक एवं 0.5 क्विंटल मूंग आदि जिसकी कुल कीमत 6,66,161 रुपए राशि शेष होने के कारण पिछोर अनुविभागीय दंडाधिकारी अधिकारी द्वारा अंतिम कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था।

उसके बाद भी समिति प्रबंधक द्वारा जवाब संतोषजनक नहीं देने पर खनियाधाना कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जयदीप सिंह ने प्रबंधक विक्रेता जगन्नाथ लोधी निवासी ममरोनी एवं सहायक विक्रेता पुष्पेंद्र लोधी ग्राम पोटा ममरोनी तहसील खनियाधाना के विरुद्ध मध्यप्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2015 की कंडिका 16 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3 /7 आईपीसी की धारा 409 एवं 420 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *