बैराड में फिर सक्रिय हुआ डकैत बंडा गिरोह: अंधे शिक्षक की जमींन पर जबरन कब्जा कर रहे है गैंग के सक्रिय सदस्य

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचे एक अंधे किसान ने पुलिस अधीक्षक से बंडा गिरोह की शिकायत की है। पीडित अंधे शिक्षक और उसके परिवार के लोगों का आरोप है कि उक्त गैंग के सदस्य उसे और उसके परिवार को प्रताणित कर रहे है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है।
पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए राजपाल पुत्र इंद्र सिंह राजपूत,निवासी कारलॉन जिला करनॉल हाल निवासी ग्राम माता का बीलवरा थाना बैराड जिला शिवपुरी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए बताया कि बीते 2014 में एक एक्सीडेंट में वह अंधे हो गए थे। जिसके चलते उन्हें दिखाई देना बंद हो गया है। पीडित अंधे युवक का आरोप है कि उसकी जमींन ग्राम माता का बीलवरा में स्थिति है। इस जमींन पर डकैत बंडा गिरोह के सक्रिय सदस्य और परिवार के लोग मोहर सिंह रावत पुत्र सीताराम रावत,राजू पुत्र सीताराम रावत,रौनक पुत्र बृजमोहन रावत इसी गांव के निवासी है।
पीडित ने बताया कि इन डकैतों के परिवार के सदस्यों की नजर अब उसकी जमींन पर है। बीते रोज जब वह अपनी जमींन पर जुताई करने गया था। तभी वहां यह तीनों आरोपी आ गए और गालीगलौच करते हुए कहने लगे कि तुम अपनी 2 बीघा जमींन हमारे नाम कर दो नहीं तो हम तुम्हें गांव में नहीं रहने देंगे। पीडित युवक ने बताया कि आरोपीयों की इस हरकत से पूरा परिवार भयभीत है।
पीडित ने बताया कि तत्समय पुलिस अधीक्षक द्धारा इस गिरोह पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए इनपर कार्यवाही की गई थी। परंतु अब यह फिर से अपना गिरोह सक्रिय कर रहे है और यहां आम पब्लिक पर दबाब बना रहे है। पीडित परिवार ने बताया है कि बैसे तो माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश में मध्यप्रदेश दश्यू बिहीन हो गया है। परंतु यह डकैत क्षेत्र में आतंक वरफा रहे है। जिसके चलते इनपर कार्यवाही अति आवश्यक है। पीडित परिवार ने पुलिस अधीक्षक से इन डकैतों के परिवार जनों पर कार्यवाही की गुहार लगाई है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने मामले में जांच के बाद कठौर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।