बैजनाथ के साथ भाजपा छोड़ कांग्रेस में जाने की सूची में नाम देखकर लोगों ने जताई आपत्ति, कांग्रेस नेता ने लिखा पत्र दलबदलूओं को टिकिट नहीं दिया जाए

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस विधानसभा से है। जहां कल भाजपा छोड कांग्रेस में शामिल हुए बैजनाथ सिंह यादव के साथ 72 लोगों की सूची को लेकर अब शोसल मीडिया पर लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई है। इसे लेकर अब लोगों ने शोसल मीडिया पर पोस्ट की है कि यह उनके साथ गलत हुआ है और उनकी बिना जानकारी के उनका नाम बागियों की सूची में जोड दिया गया है।
शोसल मीडिया पर पोस्ट करते हुए राजेश परिहार ने लिखा है कि वह भारतीय जनता पार्टी का सिपाही है और रहेगा,लिस्ट में गलत नाम लिखा है उसे काट दें। इसके साथ ही रामपाल सिंह लोधी ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि वह भारतीय जनता पार्टी का जांबाज सिंपाही था,हूं और रहूंगा,कांग्रेस में सम्मिलत होने का में खण्डन करता हूं। जय श्रीराम,इसके साथ ही केशव कलावत ने एक वीडियों पोस्ट किया है। जिसमें वह बोल रहे है कि मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है कि न तो मेने कांग्रेस की कोई सदस्यता ली है। वह भाजपा के पदाधिकारी है। पदाधिकारी रहूंगा। में भाजपा में निष्ठा रखता हू और भाजपा का सच्चा सिपाही हूं। मुझे इस विषय में कोई जानकारी नहीं है। किसी ने मेरा नाम द्धेष भाव से जोड़ दिया है।

एडवोकेट ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र,बोले दलबदलू मोहरो को कांग्रेस पार्टी में शामिल न किया जाए
आज एक और पोस्ट शोसल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें कांग्रेस के ही पदाधिकारी हरीराम कोहली एडवोकेट ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखते हुए बताया है कि सिंधिया जी के साथ भागे दलबदलू मोहरों को कॉंग्रेस पार्टी में फिर से शामिल न किया जाये और न ही उनको टिकिट भी दिया जाये इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि हम पुराने कार्यकर्ताओं का भविष्य अंधकार में होगा हाईकमान के जो निर्देश जारी हुये है उनका पालन करना हम सब का अधिकार होना चाहि अत: छोटे कार्यकतों पर ध्यान दिया जाना भी आवश्यक है।
