चतुर्भुज हॉस्पिटल ने 18 बटालियन में लगाया ह्रदय रोग शिविर

शिवपुरी। चतुर्भुज हॉस्पिटल द्वारा 18 बटालियन शिवपुरी में आज निःशुल्क ह्रदय रोग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर धीरज जेसवानी DM CARDIOLOGY व डॉक्टर दिनेश पलाश जनरल फिजिशियन द्वारा 100 से ज्यादा बटालियन के जवानों का परामर्श किया गया।
शिविर के दौरान डॉक्टर जेसवानी द्वारा सभी पुलिस जवानों की ईसीजी की जांच भी की गई । शिविर के दौरान सभी जवानों को डाक्टर धीरज जेसवानी जी द्वारा ह्रदय रोग से संबंधित बीमारी के लक्षण एवं बचाने के उपाय के बारे में बताया गया साथ ही सभी जवानों को सीपीआर की ट्रेनिंग भी दी गई।
Advertisement