जनसुनवाई:अपनी फरियाद लेकर पहुंचे फरियादियों पर भडकी महिला कर्मचारी, आवेदन फाडकर फैंकने की धमकी,विरोध किया तो कुर्सी छोडकर भागी महिला कर्मचारी

शिवपुरी। खबर जनसुनवाई की है। जहां आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में एक महिलाकर्मचारी फरियादीयों पर भडक गई। महिला कर्मचारी गर्मी के इस मौसम में इतनी गर्मी में आ गई कि उसके दूर दराज से अपनी फरियाद लेकर आए फरियादीयों पर ही अपनी पूरी गर्मी निकाल दी। महिलाकर्मी इतनी भडक गई कि उसने आवेदकों को आवेदन फाडने तक की धमकी दे डाली। जब मामले ने तूल पकडा तो महिला कर्मचारी कुर्सी छोडकर भाग गई।
जानकारी के अनुसार आज जनसुनवाई कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हो रही थी। इसी दौरान आवेदकों के आवेदन पर रिसीविंग देने का काम महिला कर्मचारी आरती श्रीवास्तव के द्वारा किया जा रहा था। इसी दौरान खनियाधाना जनपद के वार्ड क्रमांक 23 के जनपद सदस्य के पति लक्ष्मीकांत यादव अपने वार्ड के ग्रामीणों के साथ ग्राम पंचायत महरौली के पंचायत सचिव की शिकायत लेकर पहुंचे थे। इसी दौरान शिकायती आवेदन पर रिसीविंग लेने ग्रामीण महिला कर्मचारी के पास पहुंचे तो महिला कर्मचारी ने आवेदन फाड़कर फेंकने तक की बात कह दी।
इसी प्रकार से अमोलपठा गांव के कुछ ग्रामीण सीमांकन की शिकायत को लेकर जनसुनवाई में पहुंचे थे, जहां उनके साथ में भी महिला कर्मचारी के द्वारा अभद्रता करते हुए उनके शिकायती आवेदनों को फाड़कर फेंक देने की बात कही गई। ग्रामीण रामस्वरुप ने बताया कि वह जनसुनवाई में अपनी शिकायत दर्ज कराने के बाद अपने आवेदन पर रिसीविंग लेने मैडम के पास पहुंचे तो उन्होंने आवेदन को फाड़कर फेंकने की बात कहते हुए भगा दिया।
इस बीच मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने महिला कर्मचारी के इस बर्ताव का विरोध किया तो महिला कर्मचारी अपनी कुर्सी छोड़कर चली गईं। इस बीच अन्य कर्मचारी बात को रफादफा करते हुए नजर आए। इस मामले में कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने इस मामले में अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।