मेंटेंनेस के चलते 17 जून को बंद रहेगा पोहरी रोड का रेलवे ट्रेक,यहां से जाना होगा

शिवपुरी। रेलवे गेट नंबर 59 सी को मेंटेनेंस कार्य हेतु 17 जून को प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक यातायात बंद रहेगा। रेलवे गेट 59 सी किमी 1194/23-25 को मेंटेनेंस कार्य हेतु 17 जून को प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक यातायात के लिये बंद किया जायेगा। इस अवधि में यातायात की वैकल्पिक व्यवस्था पिपरसमा वाले रेलवे अंडरपास क्रमांक 56 सी किमी 1190/29-31 से रहेगी।
Advertisement