बजरंग दल कार्यकर्ता ने अस्पताल में जरूरतमंद को रक्तदान कर की मदद

शिवपुरी । खबर जिला चिकित्सालय से है जहां एक मरीज को ब्लड की जरूरत पर विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता ने रक्तदान कर जरूरतमंद की मदद की। जिला चिकित्सालय में एक युवक अपने बेटे को उपचार के लिए लेकर आया था जिसे ब्लड की जरूरत थी जिस पर से युवक ने इसकी जानकारी विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल को दी तो सूचना पर से बजरंग दल कार्यकर्ता ने रक्तदान कर युवक की मदद की।
जानकारी के अनुसार रक्तदान कर्ता सौरव ओझा ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल से एक युवक ने बजरंग दल विभाग संयोजक उपेन्द्र यादव और सचिन मांझी को फोन कर ओ-निगेटिव रक्त की आवश्यकता की बात कही। जिस पर से सौरव ने जिला चिकित्सालय पहुंच रक्तदान किया। युवक ने सभी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया।
Advertisement