APACHE BIKE से आए बदमाश,दंपत्ति की आंखों में मिर्ची झौंककर लूट का प्रयास,12 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर जिले के मायापुर थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां आज पुलिस को बडी सफलता मिली है। जहां लूट के आरोपीयों को पुलिस ने महज 12 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। उक्त आरोपीयों ने अपाचे बाईक से दंपत्ति को रोककर उनकी आंखों में मिर्ची झौककर लूट का प्रयास किया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ धारा 11 13 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था।

जानकारी के अनुसार बीते 08 जून को पीडित गोपाल पुत्र विजय गिरि उम्र 22 साल निवासी मायापुर ने पुलिस थाने में शिकायत करते हुए बताया कि बीते 6 जून को 3 बजे वह शिवपुरी से अपनी पत्नि के साथ लौटकर आ रहा था। तभी मायापुर घाटी के पास सफेद रंग की अपाचे बाईक से आए तीन लोगों ने बाईक सबार दंपत्ति को रोक लिया और उनकी आंखों में लाल मिर्ची झौंक दी।

मिर्ची झौंकने के बाद आरोपीयों ने बाईक पर पीछे बैठी गोपाल की पत्नि का मंगलसूत्र लूटने की कोशिश की। जिसके चलते पीडित और बदमाशों के बीच झूमा झटकी हो गई और बदमाशों के मुंह से साफी हट गई। जिसके चलते महिला ने बदमाश को पहचान लिया। उक्त बदमाश की पहचान अमन दुबे निवासी मायापुर के रूप में हो गई। महिला के पहचान जाने के बाद तीनों आरोपी मौके से भाग गए।

इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ धारा 393 ताहि 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया । इस मामले में पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने आरोपीयों को जल्द गिरफ्तार के निर्देश थाना प्रभारी पूनम सविता को दिए। जिसपर से पुलिस ने टीम बनाकर इस मामले में आरोपी अमन दुबे पुत्र संजय दुबे निवासी मायापुर को गिरफ्तार कर आरोपी से पूछताछ की गई जिसमें आरोपी ने अपने साथ राहुल रजक निवासी गणेशखेडा एवं राजप्रताप ठाकुर निवासी बूढौन थाना भौंती के साथ में यह घटना में शामिल होना बताया।

उसके बाद पुलिस ने इस मामले में दूसरे आरोपी राहुल उर्फ राँकी पुत्र मुकेश रजक उम्र 20 निवासी गणेशखेडा को भी तत्काल टीम बनाकर गिरफ्तार कर लिया। दोनों को न्यायालय में पेश किया। जहां से माननीय न्यायालय ने दोनों आरोपीयों को जेल भेज दिया। इस मामले में तीसरा आरोपी राजप्रताप सिंह ठाकुर फिलहाल फरार बताया जा रहा है। पुलिस उक्त आरोपी की तलाश में जुट गई है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मायापुर पूनम सविता एवं उनकी टीम चन्द्रभान सिंह भदौरिया, सुरेन्द्र सिंह, योगेन्द्र,अरुण राठौर, मनीष,विक्रात शर्मा,सहदेव तोमर एवं सायबर सैल देवेन्द्र सैन की सराहनीय भूमिका रही है ।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *