शिवपुरी पुलिस की बडी कार्यवाही: SANTRO CAR कार से लेकर जा रहे थे 17 लाख का नशीला पदार्थ MD पाउडर,पुलिस ने दबौच लिया

खनियांधाना। जब से ​खनियांधाना थाने की कमान थाना प्रभारी धनेन्द्र सिंह भदौरिया ने संभाली है तब से खनियांधाना पुलिस अलग ही एक्शन में दिखाई दे रही है। यहां अभी हाल ही मेें थाना प्रभारी की टीम ने हथियारों का बडा जकीरा पकडते हुए 43 पिस्टल पकडी थी। अब फिर पुलिस ने एक सेन्ट्रो कार से 142 ग्राम नशीला पदार्थ MEPHEDRONE (MD) को पकडा है। उक्त नशीले पदार्थ की कीमल 17 लाख रूपए आंकी जा रही है।

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिह द्वारा अवैध मादक पदार्थ रखने व विक्रय करने वालो के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया तथा जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया के निर्देशन में एस.डी.ओ.पी महोदय पिछोर प्रशान्त शर्मा के मार्गदर्शन आज खनियांधाना पुलिस को विश्वनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक अज्ञात युवक कुछ नशीला पदार्थ लेकर सेन्ट्रो कार से जा रहा है।

इस सूचना पर से थाना प्रभारी खनियाधाना द्वारा त्वरित टीम गठित कर बुधना नदी पिछोर रोड़ पर सघन चैकिंग अभियान पर चलाया गया दौराने चैकिंग आरोपी निसार जुबेर खान पुत्र जुबेर खान उम्र 39 साल निवासी रुम नम्बर 227 साई बाबा चाल जनता नगर झोपड़ पट्टी डोगरी कश्मीरा मिरा रोड़ मिरा भयंडेर ठाणे महाराष्ट्र के कब्जे से एक पारदर्शी शफेद पन्नी में MEPHEDRONE (MD) नशीला पदार्थ कुल 142 ग्राम कीमती 17,00,000 रुपये व एक सिल्वर रंग की सेन्ट्रो कार जिस पर रजिस्ट्रेशन क्रमांक MH02 AQ 5739 कीमती 4,00,000 रुपये एक सफेद रंग का आईटेल कम्पनी का मोवाइल जिसमे सिम क्रमांक 8850940916 कुल कीमती 21,00,000 रुपये को जप्त कर सप्लाई चैन को ध्वस्त किया गया है उक्त आरोपी मुम्बई के विभिन्न थानो एनडीपीएस एक्ट के मामलो मे पूर्व मे भी कई बार गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी से अन्य सप्लायरो के सम्बंध मे भी पूछताछ की जा रही है। आरोपी के खिलाफ धारा 08/22 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया है।

इनकी रही भूमिका उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक धनेन्द्र सिह भदौरियर,रणवीर सिंह चौहान , अजय पटेल,अरूण कुमार वर्मा, जितेन्द्र रायपुरिया, हेमसिंह गुर्जर, अरूण राठौर, सत्यवीर गुर्जर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *