मेरे चुनाव जीतने के बाद MP की राजनीति की परिस्थितियों में आया है बदलाब,मैं और सिंधिया जी एक हुए तो बातें तो होना ही थी: सासंंद KP यादव

शिवपुरी।। शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के लोकसभा सांसद डॉ. केपी यादव कुछ समय से लगातार अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं। शुक्रवार को शिवपुरी पहुंचे सांसद डॉ. केपी यादव को अपनी 2019 में मिली ऐतिहासिक जीत याद आई। सांसद ने उनके बयानों को लेकर राजनीति में हो रही कंट्रोवर्सी को नकारते हुए कहा कि साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में जो परिणाम आया था, उसकी चर्चा पूरे देश के साथ साथ कई देशों में हुई थी। मुझे जनता का आशीर्वाद मिला था।
यह परिणाम बहुत बड़ा आया था। यही वजह है कि लोगों में अब भी उत्सुकता रहती है कि उस वक्त क्या हुआ था और अब में क्या कह रहा हूं। बता दें कि साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में सांसद डॉ. केपी यादव ने सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को भारी मतों से हरा दिया था।
सांसद ने कहा कि मेरे चुनाव जितने के बाद मध्यप्रदेश की राजनीति में परिस्थितियों में बदलाव आया था। कुछ ऐसे लोग भाजपा में शामिल हुए जो दूसरी सरकार में थे, उनमें विशेष रूप से पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल थे। इसके बाद जब मैं और ज्योतियादित्य सिंधिया एक हुए तो बातें तो होनी ही थीं। इसके बाद विपक्ष भी अब ऐसी चीजें ढूंढता रहता है, जिससे कंट्रोवर्सी बन जाए। कुछ लोग एक बात के कई मायने निकालते हैं और अपने हिसाब से बात बना लेते हैं।
सांसद ने कहा कि में अपने कामों से संतुष्ट हूं। मेरे संसदीय क्षेत्र में तीन जिले गुना-शिवपुरी-अशोक नगर आते हैं और जिनमें आठ विधानसभा हैं। मैंने सभी जगह जमीन पर किया है। यहां की संभावनाें को लेकर हरदम सदन में बात रखी है। मैंने टूरिज्म से लेकर इन्फ्रास्ट्रक्चर की मजबूती के लिए काम किया है। भाजपा सरकार ने मेरे क्षेत्र ही नहीं प्रदेश के कोने-कोन में विकास किया। इसी के चलते इस बार भी प्रदेश में फिर एक बार भाजपा की सरकार बनेगी।