मानसून आने से पहले ही खाद की किल्लत शुरू,तपती दोपहरी में खाद की लाईन में खडे किसान,न टैंट की व्यवस्था और न पानी

शिवपुरी। जिले में किसानों के लिए खाद की समस्या एक बडी समस्या बनी हुई है। जहां ब्लैक में खाद आसानी से उपलब्ध हो जाता है। परंतु यहां शासकीय खाद गोदाम से खाद के लिए किसान परेशान होते दिखाई देते रहे है। ऐसा ही मामला आज सामने आया है। जहां तपती दोपहरी में खाद के गोदाम के बाहर किसान दोपहरी में खडे होकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए दिखाई दिए। यहां फर्जी तरह के कार्यक्रमों में सरकार करोडों रूपए टैंट के लिए खर्च कर देती है। परंतु इन किसानों को धूप से बचने का कोई साधन शासन उपलब्ध नहीं करा रही।
जानकारी देते हुए ईश्वरी गांव के रहने वाले गोलू यादव ने बताया कि मैं आज बदरवास अनाज मंडी रोड पर स्थित खाद गोदाम पर खाद लेने के लिए सुबह 7 बजे से लाइन में लग गया था और दोपहर 3 बजे तक मेरा नंबर नहीं आ पाया। ऐसे में मेरी तरह सैकड़ों किसान हर रोज खाद के लिए खाद वितरण केंद्र पर दोपहर में लाइन में लगकर खाद मिलने का इंतजार करने लगे हैं।
गोलू यादव ने बताया कि जिस समय बुवाई का समय होता है उस समय खाद समय पर नहीं मिल पाती है या फिर किसानों को खाद महंगे दामों में खरीदनी पड़ती है। इस परेशानी से निजात पाने के लिए किसान अभी से खाद विक्रय केंद्रों पर खाद लेने के लिए लाइन में लग रहे हैं। अभी से किसान खाद के लिए परेशान हो रहे है ज्यादातर किसानों को पहले दिन टोकन मिलता है और दूसरे दिन खाद लेने पुनः खाद वितरण केंद्र पर आना पड़ता है।
खाद की किल्लत को समझते हुए विगत वर्ष सीएम शिवराज ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए थे कि खाद केंद्रों पर किसानों के लिए टेंट लगाया जाए, साथ ही उनके बैठने सहित पीने के लिए पानी की उचित व्यवस्था की जाए लेकिन इस बार अभी सीएम के निर्देशों का पालन होता दिखाई नहीं दे रहा हैं। किसान तपती दोपहरी में घंटों लाइन में लगकर खाद पाने का इंतजार कर रहे हैं।कोलारस एसडीएम मोतीलाल अहिरवार का कहना है कि आपने मेरे संज्ञान में लाया है। संबंधित अधिकारी को निर्देशित कर किसानों की उचित व्यवस्था कराई जाएगी, जिससे खाद वितरण केंद्र पहुंच रहे किसानों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।