SP ने लौटाएं 13 लाख रूपए के गुम हुए 102 मोबाईल:माला पहनाकर किया SP का स्वागत

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने पदभार संभालने के बाद पहली बार गुम हुए मोबाईल लोगों को बापस लौटाए है। आज पुलिस अधीक्षक ने 13 लाख रूपए कीमत के 102 मोबाईल जो कही न कही से गुम हुए थे या गिर गए थे उन्हें उसके असली मालिक के पास बापस पहुंचाए है। अपने मोबाईल पाकर लोग गद गद हो गए और लोगों ने पुलिस अधीक्षक का माला पहनाकर स्वागत किया।
एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया ने बताया कि जिले से चोरी गए 102 मोबाइलों को जिला सहित मध्यप्रदेश के अन्य जिलों से बरामद किया है। जिन्हें साइबर सेल की मदद से ढूंढ निकाला गया है। सभी असल मोबाइल मालिकों को आज सूचना देकर पुलिस कंट्रोल रूम बुलाया गया था, जहां उनके खोए हुए मोबाइल सुपुर्द किए गए। इस मोके पर एसपी ने कहा कि जब भी मोबाईल गिरे या चोरी हो जाए, इसकी सूचना तत्काल पुलिस में देनी चाहिए, जिससे उस मोबाइल और उसमें डली सिम के जरिए किसी सायबर क्राइम को रोका जा सके।
लंबे समय बाद जब मोबाईल मालिकों को उनके चोरी हुए मोबाइल वापस मिले तो उन सभी लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। करोंदी कालोनी की रहने वाली छात्रा गिरजा पाल में अपने खोए हुए मोबाइल को पाकर ख़ुशी देखी गई। गिरजा ने बताया कि मैं दिसंबर माह में बांकड़े मंदिर पर दर्शन करने गई हुई थी, इसी दौरान किसी ने मेरी जेब से 22 हजार का नया मोबाइल चुरा लिया था। इसकी शिकायत मैंने पुलिस में दर्ज कराई थी। आज सात माह बाद मुझे मेरा मोबाईल एसपी सर ने लौटाया। मुझे बहुत ख़ुशी हुई। मैंने एसपी सर को धन्यवाद ज्ञापित किया है।