हमारा डिलेवरी का सामान आया है,सामान खुलवाया और कोरियर बॉय का मोबाईल और पर्स चुराकर भाग गए चार आरोपी

शिवपुरी। खबर जिले के अमोला थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां एक कोरियर बॉय को निशाना बनाते हुए उसके मोबाईल और पर्स चोरी कर अज्ञात चार चोर युवक का मोबाईल और पर्स चुराकर भाग गए। इस मामले की शिकायत पीडित ने पुलिस थाना अमोला थाने में की। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार नरवर थाना क्षेत्र के नया जैतपुर के रहने वाले 33 साल के बालकिशन पुत्र जवाहर सिंह कुशवाह अमोला थाना में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि बुधवार सुबह नरवर से मोटर साइकिल से होम डिलेवरी का सामान लेकर निकला था। दोपहर तक मैंने थरखेडा , आमोलपठा , कोडर, सलैया के कोरियर को लगा दिया था। दोपहर के समय में सिरसौद पाल ढाबा के पास पहुंचा था। इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर चार लोग आए और मुझसे कहने लगे कि हमारा होम डिलेवरी का सामान आया है दे दो।
इस दौरान मैने अपना पर्स तथा मोवाईल अपनी बाइक की सीट पर रखकर बैग मे उनका सामान देखने लगा। मैंने उनका नाम पूछा किस नाम से है इतने मे वह चारों लोग मेरे पर्स और मोबाइल को चुरा कर भाग गए। चोर मेरा करीब 17 हजार का मोबाइल और पर्स में रखे 3 हजार 599 रुपए चुरा ले गए। अमोला थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।