4 साल पहले पति को छोड प्रेमी के साथ भाग गई थी पत्नि,दो बच्चों के पिता ने जहर खा लिया

बैराड। जिले के बैराड थाना क्षेत्र के ऐंचवाडा गांव में एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे युवक की हालात बिगडने लगी। परिजन तत्काल युवक को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां युवक को गंभीर हालात में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार संतोष आदिवासी पुत्र कल्ला आदिवासी उम्र 30 साल निवासी ग्राम एचवाडा थाना बैराड़ ने घर पर ही जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जब परिजन घर पहुंचे तो युवक उल्टी करता पाया गया। जिसके बाद परिजनों ने उस पर पानी डाला तत्काल ही युवक को बैराड़ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिय गया। वहीं संतोष आदिवासी के पिता कल्ला आदिवासी ने बताया कि 7 साल पहले बेटे की शादी हुई थी और दो लड़का और एक लड़की है। 4 साल पहले बहू किसी अन्य युवक के साथ भाग गई थी और युवक शराब का आदि भी है।