मंदिर के महंत प्रेमभूषणदास महाराज ने दूध में नींद की गोली मिलाकर युवक के साथ किया आप्राकृतिक कृत्य,धारा 377 की FIR

बदरवास। खबर जिले के बदरवास से आ रही है। जहां आज पुलिस ने एक मंदिर के मंहत के खिलाफ धारा 377 की धाराओं में मामला दर्ज किया है। यह मामला सीएम हेल्पलाईन पर शिकायत दर्ज कराने के बाद दर्ज हुआ है। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।
सीएम हेल्पलाईन पर शिकायत करते हुए 23 साल के युवक ने बताया कि वह ग्राम संग्रामपुर थाना मधुसुदनगढ जिला गुना का निवासी है। वह अपने घर से बैष्णों देवी मंदिर पैदल यात्रा पर निकला हुआ था। बीते 30 अप्रैल को जब वह बदरवास से गुजरा तो जिंद बाबा के स्थान पर विश्राम के लिए रात रूक गया। जहां उसे मंदिर का महंत प्रेमभूषणदास महाराज मिले। जहां महाराज से कहा कि वह गुढाल सरकार के महंत है और वह मेला लगता है जब तुम लौट आओं तो गुढाल सरकार पर आना।
उसके बाद वह 1 मई को गुढाल मंदिर पर पहुंचा और वहा उसकी मुलाकात मंदिर के महंत प्रेम भूषण दास से हुई। जहां दोनों रात्रि में वहां रूक गए। उसके बाद महाराज ने उसे पीने के लिए दूध दिया। युवक ने तैसे ही दूध पिया युवक बेहोश हो गया। जहां मंदिर के महंत ने उसके साथ आप्राकृतिक कृत्य को अंजाम दिया। जब वह होश में आया तो उसे महाराज की इस हरकत का पता चला। जब वह इस मामले की शिकायत दर्ज कराने बदरवास थाने पहुंचा तो वहां पहले से ही 2 अन्य साधू बैठे हुए मिले।
जहां साधुओं ने युवक को डरा धमकाकर अपने साथ शिवपुरी ले आया और युवक को तरह तरह का प्रलोभन देता रहा। उसके बाद पुलिस ने युवक की सुनवाई नहीं की। जिसके चलते युवक ने इस मामले मे सीएम हेल्पलाईन का सहारा लिया। जहां सीएम हेल्पलाईन पर शिकायत करने के बाद पुलिस ने युवक को बुलाकर मंहत के खिलाफ धारा 377 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
इनका कहना है।
इस मामले में हमनें आरोपी महंत के खिलाफ धारा 377 और 506 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना मेंं ले लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी का पुलिस प्रयास कर रही है और जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सुनील खेमरिया,थाना प्रभारी बदरवास।