प्लास्टिक की केनो मे कच्ची शराब लेकर जा रहा था आरोपी : सीहोर पुलिस ने पकड़ा

शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल शिवपुरी के निर्देशन एवं अति. पु. अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया शिवपुरी, करैरा एसडीओपी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में आज 30 सितंबर को मुखबिर की सूचना पर से ग्राम चितारी बीजौर मोड पर आरोपी बीरू उर्फ बीरेन्द्र पुत्र पूरन जाटव उम्र 29 साल निवासी ग्राम चिताहरी के कबजे से दो प्लास्टिक की केनो मे लगभग 60 लीटर हाथभट्टी की कच्ची शराब पकड़ी जिसे मौके पर जप्त किया गया एवं थाना सीहोर पर अपराध क्रमांक 111/22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्द किया गया।
अवैध शराब पकड़ने मे थाना प्रभारी सीहोर उनि राघवेन्द्र सिंह यादव, प्रआर 661 नरेन्द सिंह पाल प्रआर 464 शमशेर सिंह, आर. 1105 ब्रजबिहारी जाट, आर. 727 अरूण, आर.906 सतेन्द रावत, आर 821 बेताल आर.1133 पवन रावत, की सराहनीय भूमिका रही।
Advertisement