खबर का असर: शिवपुरी के सट्टोरिए रईश खान सहित तीन सटोरियों पर बैराड में मामला दर्ज, शिवपुरी बैठकर लाईन ले रहा है

शिवपुरी। आज स्वतंत्र शिवपुरी की खबर का असर हुआ है। ​जिले के बैराड थाना क्षेत्र में संचालित सट्टे के काउंटरों पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तीन सटोरियों पर कार्यवाही की है। यह सटोरिए बैराड क्षेत्र में काउंटर लगाकर लाईन ले रहे थे।

जानकारी के अनुसार बीते ​तीन दिन पहले स्वंतत्र शिवपुरी ने शिवपुरी का रईश खान बना बैराड का सट्टा किंग,बैराड में संचालित कर रहा है एक दर्जन काउण्टर नामक शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसमें बैराड क्षेत्र में कहा कहा काउण्टर लग रहे है इसका पूरा उल्लेख किया था। इस खबर प्रकाशन के बाद बैराड थाने के उपनिरीक्षक अरविंद सिंह चौहान ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन सटौरियों पर कार्यवाही की है।

बैराड थाने के उपनिरीक्षक अरविंद चौहान व जागेश सिकरवार को मखबिर से सूचना मिली कि शुक्ला लोज, भदेरा माता मंदिर के पीछे, गायत्री कोलोनी बैराड़ से तीन सटोरिए अपने स्थामो पर 1 रु के बदले 80 रु का प्रलोभन देकर सट्टा लगवा रहे थे । पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश दी जहां कैलाश पुत्र प्रभु सेन उम्र 44 साल निवासी गायत्री कॉलोनी बैराड़ को पाया गया जिस पर से 550 रु नगदी सहित सट्टे के पर्चिया व दीपू उर्फ दीपक पुत्र सुरेश पटवा उम्र 27 साल निवासी माता रोड भदेरा थाना बैराड़ पर से 370 रु नगदी सहित सट्टे के पर्चिया और जीतेंद्र पुत्र हरिज्ञान प्रजापति उम्र 28 साल निवासी गायत्री कॉलोनी बैराड़ को पाया गया जिस पर से 290 रु नगदी सहित सट्टे के पर्चिया जब्त कर मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जब उक्त आरोपीयों से पूछा गया तो उन्होने बताया कि वह यह लाईन ​पुरानी शिवपुरी निवासी रईस खांन को यह लाईन उतारते है। जिसपर पुलिस ने रईस खान को आरोपी बनाते हुए उस पर भी धारा 109 के तहत मामला दर्ज किया है। उसके बाद भी यह आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। आज भी यह बैराड के अन्य काउंटरों ​से शिवपुरी में बैटकर लाईन ले रहा है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *