शहर में सुरक्षित नहीं है मासूम: दुकान पर नोटबुक लेने गई 6 साल की मासूम के साथ दुकानदार ने किया RAPE,हौंठ काट डाला

शिवपुरी। इन दिनों शहर में मासूम बच्चियां सुरक्षित नहीं है। यहां मासूमों को खुलेआम हबस के पुजारी खुलेआम अपनी हबस का शिकार बना रहे है। ऐसा ही एक मामला सिटी कोतवाली से प्रकाश में आया है। जहां एक 6 साल की मासूम के साथ किराने की दुकान संचालित करने बाले एक दुकानदार के 17 साल के बेटे ने रेप की बारदात को अंजाम दिया है। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप सहित पोक्सों एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार होटल पीएस के पास रहने बाली एक महिला ने कोतवाली में शिकायत करते हुए बताया कि 3 जून को घर के पास एक किराना दुकान पर नोटबुक और टॉपी लेने गई थी। जब बेटी वापस लौट कर आई तो देखा उसके हाथ में एक नोटबुक थी और एक टॉफी भी लिए हुई थी। बेटी का होंठ कटा हुआ था, इस पर बेटी से पूछा तो उसने अपनी मां को पूरी घटना बताई तो मां बेटी को लेकर कोतवाली पहुंची। जहां पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ रेप,पोक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।