पत्रकार नेपाल सिंह की बाईक अस्पताल से चोरी,किसी को दिखे तो यहां करें संपर्क

शिवपुरी। जिले में बाईक चोरों का आंतक लगातार जारी है। लगातार जिले में बाईक चोरी की घटनाएं दिन व दिन बढती जा रही है। पुलिस महज कुछ बाईकों को पकडकर अपनी पीट थपथपाती है। परंतु जिले में बाईक चोरी की बारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी के चलते आज चोरों ने एक पत्रकार की बाईक को चुरा लिया है।
जानकारी के अनुसार आज पत्रकार नेपाल सिंह बघेल अपनी बाईक से जिला चिकित्सालय में रिर्पोटिंग के लिए पीछे बाले गेट से गए थे। उन्होंने अपनी बाईक पीछे की पार्किग में लगाई और वह अपना काम करने लगे। जव वह लौटकर आए तो उनकी बाईक क्रमांक एमपी 33 एमडी 4377 को अज्ञात चोरो ने पार कर लिया। इस मामले की सूचना उन्होंने सिटी कोतवाली में की। जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
Advertisement