कलेक्टर ने लाड़ली बहना योजना में DVT कार्य का किया अवलोकन

शिवपुरी। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत विकासखंड करैरा के ग्राम अमोलपठा एवं ग्राम सिरसौद में हितग्राहियों की डीबीटी के कार्यों की प्रगति को लेकर कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने भ्रमण कर स्थिति की जानकारी ली।

उल्लेखनीय है कि करेरा ब्लॉक में ग्राम अमोलपठा एवं सिरसोद में चल रहे डीवीटी कार्य स्थानीय बैंक एवं पोस्ट ऑफिस में अधिकारियों कर्मचारियों से चर्चा कर शीघ्र डीवीटी कराने के निर्देश दिए गये। इस दौरान उन्होंने कुछ हितग्राहियों से भी बातचीत की।

भ्रमण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र सुंदरयाल, एसडीएम दिनेश चंद्र शुक्ला, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ब्रह्मेंद्र गुप्ता, नायब तहसीलदार ओ.पी.तिवारी सहित अन्य स्थानीय अमला मौजूद था।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *